Go Back   StudyChaCha 2024 2025 > StudyChaCha Discussion Forum > General Topics

  #2  
Old March 21st, 2016, 06:27 PM
Super Moderator
 
Join Date: Nov 2011
Default Re: RRB AJMER Old Paper

As you requires here i am giving you old paper for Railway Recruitment Board Examination of RRB Ajmer.

Sample paper :
1. बैट्री का धन ध्रुव होता है
(A) कैथोड (B) एनोड (C) इलेक्त्रोड़ (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर -(B) एनोड

2. वायुमंडल क्या है ?
(A) ऑटोमेटिक नाइट्रोजन (B) योगिक (C) मिश्रण (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर - (C) मिश्रण

3. फेरिक ऑक्साइड में लोहा की संयोजकता होती है –
(A) 3 (B) 2 (C)-2 (D) -3 उत्तर - (A) 3

4. इनमें से किसने सत्याग्रह सभा द्वारा अधिनियम के विरुद्ध आन्दोलन गठित किया था ?
(A) महात्मा गाँधी (B) मदन मोहन मालवीय (C) मजहरुल हक़ (D) जवाहर लाल नेहरू उत्तर - (A) महात्मा गाँधी

5. 1858 में भारत के प्रथम वायसराय एवं अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड कर्जन (B) लॉर्ड लौरेंस (C) लॉर्ड डलहौजी (D) लॉर्ड कैनिंग उत्तर - (D) लॉर्ड कैनिंग

6. यह माना जाता है कि भारत में सबसे पहले नीग्रो आए , वर्तमान ये में मुख्यतः कहाँ पाया जाता है ? (A) पंजाब (B) राजस्थान (C) उत्तर प्रदेश (D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह उत्तर - (D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

7. महात्मा गाँधी किस कृषक आन्दोलन से संबधित थे ? (A) चम्पारण (B) बर्दोली (C) खेडा (D) सूरत उत्तर - (A) चम्पारण

8. निम्नलिखित में से किस देश की सीमाएं सबसे बड़ी है ? (A) भारत (B) फ्रांस (C) रूस (D) पाकिस्तान उत्तर - (C) रूस

9. भारत के किस क्षेत्र में चूड़ी उद्योग स्थापित है ? (A) आगरा (B) फिरोजाबाद (C) मुरादाबाद (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर - (B) फिरोजाबाद

10. मैक्मोहन रेखा किस देश को विभाजित करती है ? (A) भारत-चीन (B) भारत -बांग्लादेश (C) भारत - पाकिस्तान (D) पाकिस्तान - चीन उत्तर - (A) भारत -
__________________
Answered By StudyChaCha Member
Reply With Quote
Reply




All times are GMT +6. The time now is 09:26 PM.


Powered by vBulletin® Version 3.8.11
Copyright ©2000 - 2024, vBulletin Solutions Inc.
Search Engine Friendly URLs by vBSEO 3.6.0 PL2

1 2 3 4 5 6 7 8