#1
| |||
| |||
![]()
Will you please tell me from where I can get sample question papers of Mechanical for ITI diesel??? Iti Theory Diesel Paper Download किस प्रकार के रेडियेटर कोर में पानी ट्यूब द्वारा बहता है ? (a) ट्यूबूलर कोर Answer (b) सेल्युलर कोर (c) पाइप कोर (d) स्प्लिट कोर इंजन में प्रयोग प्रयुक्त स्नेहन में निम्न में से कोनसा गुण होना चाहिए ? (a) क्वथनांक तापमान कम होना (b) गर्म और ठंडी दशाओं में श्यानता समान होना Answer (c) फोम का बनना (d) महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग तापमान का ससससामना करना निषेधात्मक चिन्ह का क्या अर्थ होता है ? (a) यहा पर आना मना (b) आग लगाना मना Answer (c) पानी डालना मना (d) यहा पर सख्ती से मना है मशीन पर पड़े बुरादे को साफ करने के लिए किसका प्रयोग करना चाहिए ? (a) कपड़े का (b) पानी का (c) हाथ से (d) क्लीनिंग ब्रश का Answer चेतावनी चिन्हो का आकर कैसा होता है ? (a) गोल (b) चौरस (c) त्रिभुजाकार Answer (d) लम्बा निम्न में से कोनसा तत्व है जिसकी उपस्थिति से आग जलती है ? (a) ईंधन (b) ताप (c) ऑक्सीजन (d) उपरोक्त सभी Answer निम्न में से कौन सा चिन्ह आदेशात्मक होता है ? (a) विस्फोट का खतरा (b) धूम्रपान वर्जित है (c) मशीन पर गार्ड का प्रयोग करे Answer (d) उपरोक्त सभी ल्युब्रिकेटिंग सिस्टम में अधिक आयल प्रेशर …………के कारण होता है | (a) सम्प में कम मात्रा का इंजन आयल (b) रिलीफ वाल्व का एडजस्टमेंट सही नहीं Answer (c) सक्सन पाइप पर कम सक्सन प्रभाव (d) रिलीफ वाल्व स्प्रिंग का टूटना क्रैंककेश में शुद्ध हवा जाती है जो रियर में ब्रीथर पाइप के द्वारा परिभ्र्रमण के बाद बाहर निकलता है, उसे जाना जाता है – (a) पॉजिटिव क्रैंककेश वेंटिलेशन (b) नेगेटिव क्रैंककेश वेंटिलेशन (c) जीरो क्रैंककेश वेंटिलेशन (d) ओपन टाइप क्रैंककेश वेंटिलेशन Answer टरबाइन व्हील का टर्बोचार्जर ………के द्वारा घूमता है | (a) कैमशाफ्ट (b) क्रैंकशाफ्ट (c) एग्जास्ट गैस Answer (d) कम्प्रेशर ईंधन, फीड पम्प के द्वारा आपूर्ति नहीं कर रहा है |इस कार्यवाही को जाना जाता है – (a) प्राइमिंग (b) आइड्लिंग Answer (c) ओवर फ्लो (d) ब्लीडिंग इंजन का F I पम्प के लिए प्लंजर और बैरेल एसेम्ब्ली होता है (a) दो सिलिन्डर के लिए एक (b) प्रत्येक सिलिन्डर Answer (c) सभी सिलिन्डर के लिए एक (d) प्रत्येक सिलिन्डर के लिए दो एक मल्टी सिलिन्डर इंजन में प्रत्येक प्लंजर के लिए फ्यूल डिलीवरी बराबर मात्रा में पाने के लिए क्या किया जाना चाहिए? (a) कैलिब्रेशन Answer (b) फेजिंग (c) न्यू प्लंजर (d) सर्विसिंग नोजल के किस प्रकार में स्प्रे पैटर्न पिंटल डिजाइन में संशोधन के साथ नियंत्रित किया जाता है ? (a) लांग स्टेम टाइप (b) पिन्टल टाइप (c) डिले नोजल Answer (d) पिनटाक्स नोजल CRDI प्रणाली में, उच्च दबाव डीजल पम्प को ड्राइव किस्से मिलता है ? (a) कैम शाफ़्ट Answer (b) क्रैन्क शाफ़्ट (c) फ्लाई व्हील (d) टाइमिंग गियर कौनसा सिस्टम शीतलन की (ON /OFF) कार्यवाही को नियंत्रित करता है ? (a) फ्यूल इंजेक्शन कंट्रोल सिस्टम (b) रेडिएटर फैन कंट्रोल सिस्टम Answer (c) फ्यूल पम्प कंट्रोल सिस्टम (d) इग्निशन कंट्रोल सिस्टम मेराइन इंजन होते हैं- (a) एअर कूल्ड (b) वाटर कूल्ड Answer (c) आयल कूल्ड (d) फ़ोर्स कनवेंशन कूल्ड आयल लेवल ……..के द्वारा जांचा जाता हैं | (a) एमिटर (b) डिपस्टिक गेज Answer (c) फ्यूल गेज (d) आयल प्रेशर गेज प्रदूषण के स्त्रोत्त में, किस प्रकार का इंजन हाई लेवल नाइट्रोजन आक्साइड पैदा करता है? (a) कम्प्रेशन इग्निशन इंजन Answer (b) स्पार्क इग्निशन इंजन (c) बायो फ्यूल इंजन (d) LPG फ्यूल इंजन हाइड्रोकार्बन, कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड इत्यादि खतरनाक निकलने वाली गैसों को इन्टर्नलकंबस्चन इंजन द्वारा कम खतरनाक तत्वों जैसे पानी, कार्बन डाईआक्साइड, नाइट्रोजन को ……..के द्वारा बदला जा सकता हैं | (a) थ्री वे कैटेलिटिक कनवर्टर Answer (b) टू वे कैटेलिटिक कनवर्टर (c)EVAP कंट्रोल सिस्टम (d) EGR किसके प्रयोग द्वारा करंट का बहाव एलटरनेटर द्वारा बैटरी को जाता हैं परन्तु इसे दूसरी दिशा में नहीं जाने दिया जाता हैं | (a) डायोड Answer (b) ट्रायोड (c) कैपेसिटर (d) इन्सुलेटर Question 1 सोल्डरिंग (Soldering) में फ्लक्स (flux) का कार्य निम्न होता है……….. Answer- सोल्डरिंग सतह से ऑक्साइड हटाने Question 2 स्पॉट वेल्डिंग इलेक्ट्रोड में कौन-सा तत्व कूलेंट की तरह प्रयोग होता है ? Answer- हवा Question 3 सोडा एसिड एक्सटिंग्यूसर का प्रयोग निम्न प्रकार की आग बुझाने के लिए किया जाता है ? Answer- लकड़ी द्वारा लगी आग Question 4 ड्राई कैमिकल एक्सटिंग्यूसर में कौन -सी गैस भरी होती है ? Answer- कार्बन डाइऑक्साइड व् नाइट्रोजन Question 5 बैटरी के विधुत अपघट्य घोल का आपेक्षिक गुरुत्व मापा जाता है | Answer- हाइड्रोमीटर Question 6 दो प्लेटों को एक -दूसरे से सटाकर बनाये जाने वाले जोड़ को कहते है – Answer- बट जोड़ Question 7 फिनिशिंग साइज के पास लेन के लिए जो फाइल उपयुक्त होती है वह कहलाती है – Answer- डेड स्मूथ फाइल Question 8 हथोड़े (हैमर) का वह भाग जहाँ हत्था (हैंडल)लगा होता है ,निम्नलिखित कहलाता है ? Answer- नेत्र छिद्र (Eye Hole) Question 9 किसी बेसिक साइज पर स्वीकृत अधिकतम सीमा (Maximum Limit) को – Answer- हाई लिमिट Question 10 धातु का वह गुण जो उसे खींचे जाने पर तनाव में टूटने से रोकता है – Answer- डकटीलिटी Question 11 अत्यधिक बेल्ट टेन्शन से उत्पन्न होती है- Answer- खरखराने की ध्वनि Question 12 इंजन में जल शीतन प्रणाली विभिन्न प्रकार की हैं। जल पम्प के साथ प्रदन्त जल शीतन प्रणाली का नाम बताइए। Answer- प्रणोदित संचरण प्रणाली Question 13 लम्बे चलन के बाद उीजल इंजन का शीतन (Cools) हो जाता है; तब निम्नलिखित वाल्वों के जरिए प्रसार टंकी से जल का रेडिएटर में प्रदीप प्रवाह हो जाता है – Answer- निर्वात् Question 14 क्रैंक पिनो को निम्न के द्वारा लुब्रिकेट किया जाता है – Answer- क्रैंकशाफ्ट के मेन जर्नल में ड्रिल किये गए ऑयल छिद्र Question 15 रेडिएटर में पानी कम हो जाने का कारण है – Answer- हैड गैस्केट टूटी होना ,कोर से लीकेज ,होज पाइप लीक होना Here I am suggesting you some of the books in which you can get sample question papers of Mechanical for ITI diesel I.T.I. Diesel Mechanic Paper Solutions Price:Rs.25.00 SKU: P1249 Brand:Pragati Weight: 0.10 KGS ![]() Mechanic Diesel Trade Theory (Question Bank) ISBN: 978-81-7317-616-6 Written by: G.S. Sethi & Balbir Singh ![]() Question Paper for All India Trade Test Mechanic Diesel Last edited by Aakashd; November 20th, 2019 at 11:54 AM. |
#10
| |||
| |||
![]()
sir pell. send me exam paper disel mechanic drdo ka meri imail id- sks588967@gmail.com my name - shashi kant sharma |